कमी तो कुछ नहीं फिर भी
मोहब्बत तो नहीं फिर भी
लोग मुलाकात करते हैं
मेरा यार तो नहीं फिर भी
न जाने कब कोई काम आ जाए
दिल का इरादा नहीं फिर भी
उसकी तो बातें बड़ी-बड़ी है
अभी चुनावी माहौल नहीं फिर भी
कुछ मतलब में वो आते जाते हैं
उसे कुछ मिला तो नहीं फिर भी
0 टिप्पणियाँ