जिंदगी अपनी अपनी

जो भी करो मन से करो
जिंदगी अपनी अपनी है
खुल के तुम जिया करो
हर पल नया अहसास है
खुल के तुम पिया करो
ठहर जाएंगे तेरे कदम
मगर वक्त बढ़ेगा हरदम
आज या कल के बहाने में
न उम्र तुम जिया करो
सफलता तभी मिलती है
हौसलों से ही दुनिया झुकती है
रूक जाना नहीं बीच सफ़र में
धीरे धीरे ही सही मगर चला करो
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ