When intentions change poetry
जब इरादे बदल जाते हैं -
यूॅं रस्ते सारे खो जाते हैं
जब इरादे बदल जाते हैं
भटकते हैं जिंदगी की तलाश में
कई दोस्त पुराने छूट जाते हैं
वक्त की मार ही ऐसी पड़ी है
जहॉं जीत है वहॉं हार जाते हैं
छोटी सी बात मगर बड़ी हो गई
चालाकियों से रिश्ते टूट जाते हैं
तुम्हें हॅंसना चाहिए अब राज़
उदासी से चेहरे सूख जाते हैं !!!
When intentions change poetry
जब इरादे बदल जाते हैं
तो रास्ते बदल जाते हैं
न भाव न लगाव
जब दिमाग बदल जाते हैं
कठोर भूमि है सियासत
जो चलते हैं दिल मर जाते हैं
हिसाब-किताब में माहिर
पैसों के खातिर रिश्ते बदल जाते हैं !!!
मैंने जिसे चाहा
एक दिन उसने भी मुझे चाहा
हम दोनों एक एक थे
जब चाहा
मगर जैसे ही विचार बदले
सोच बदली
और चाहत बदली !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 पुराने दोस्त याद आए
-राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ