मैं लिखूंगा कविताएं

    मैं लिखुंगा कविताएं तुम पढ़ लेना 
   चाँद-सितारे, फूल खुशबू तुम पढ़ लेना 

   जहाँ मुझे अहसास है तुम्हारा 
   शब्द शब्द में वास है तुम्हारा 
   अर्थ तुम्हें मैं ना दे पाऊँ 
   मगर तुम मेरे भाव पढ़ लेना

   जीता हूँ मैं तेरे ख्यालों में 
   पल पल दिन और रातों में 
   हो सकता है कह ना पाऊं दिल की बात
   जब हो जाएं अचानक मुलाकात
   मेरी नजरें मिले तेरी नजरों से 
   तड़प मेरे दिल की तुम पढ़ लेना
मैं लिखूंगा कविताएं



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ