My Search Poem Hindi
मेरी खुशियाॅ॑ अपनो की खुशियाॅ॑ थी
इसलिए मैंने नौकरी की थी
दूर रहना बहुत कठिन है साहब
सिर्फ अपनो के खातिर मजबूरी थी
पेट नहीं भरता इश्क में साहब
मेरी तलाश तो रोजी-रोटी थी
जिंदगी क्या है राज़ समझ ना पाया
तेरे मेरे बीच में क्यों दूरी थी !!!!
My Search Poem Hindi
हम नौकरी में थे
सरकारी
एक समूह था हम लोगों का
एक ही काम में रत
निरंतरता से करते थे
जो आदेश आ गया
पालन होता था
उस समय हम एक थे
नौकरी एक थी
लेकिन हम अलग थे
व्यक्तिगत रूप से
व्यक्तिगत जीवन को
अलग ही रखा
काम को काम तक
व्यवहार बना कर रखा
तुम्हें पता है
हम शिक्षित वर्ग में गिने जाते हैं
और शिक्षित लोग
किसी के व्यक्तिगत जीवन में
दखल नहीं देता
ये समझदारी
हमारी
शिक्षित होने पर मिली है
इसलिए अलग कर दिए काम को
और अपने निजी जीवन को
एक दूसरे से !!!!
हैनौकरी में
तनख्वाह के प्रति
उत्तरदाई है
जो आदेश प्रेषित हुआ है
उसे करना ही पड़ेगा
क्योंकि हमारा संबंध
तनख्वाह और उसके पैसे से है
बारह नहीं जा सकते हैं
सीमित है हमारे क्षेत्र है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सच्चाई नहीं दिखती है
0 टिप्पणियाँ