अपने दिन और रातों में
बसती है तस्वीर तेरी
मेरे ख्यालों और ख्वाबों में
तेरे बिना रह नहीं सकते
जी रहे हैं तेरी यादों में
जलता है ये दिल मेरा
भीगी-भीगी बरसातों में
दिन गुज़र जाता है
मुश्किल होती है रातों में
तुम आ जाओ मेरी जिंदगी
कब तक तड़पाओगे अहसासों में
0 टिप्पणियाँ