जीवन का उद्देश्य - जीवन का मंजिल किसी के द्वारा निर्धारित नहीं है । जिसके बताए गए रास्ते पर चला जाय । मंजिल वहीं है जहां अपना अहसास है । जो हर व्यक्ति के लिए खास है । जिसकी प्राप्ति की कोशिश सभी करते हैं । जो व्यक्ति दूसरों के देखा शेखी पर निर्धारित करते हैं । उसे कभी भी मंजिल नहीं मिल पाती है । सदा ऐसे लोग भटकते रहते हैं । ठहरते कहीं नहीं है । उद्देश्यहीनता के साथ ।
जीवन का उद्देश्य -
जीवन की मंजिल-
जीवन का उद्देश्य
यही है
तू ही सही है
जितना तेरा अहसास होगा
उतना ही तू खास होगा
ना कर दुनिया की परवाह कभी
खुद से ही दुनिया है,,इसे मान अभी
वक्त कभी ठहरता नहीं
कुछ किए बिना पहचान नहीं
तेरा जीवन का ध्येय यही है
लक्ष्य की प्राप्ति तक आराम नहीं
चले चल अपनी राह में
अपनी मंजिल की चाह में
जब तक लक्ष्य तुझे नहीं मिलेगा
इतना जान ले तेरा सफ़र जारी रहेगा
0 टिप्पणियाँ