जरूर मर जाएगा

जरूर मर जाएगा 



जीवन सुख दुःख का हिस्सा है
कभी धूप कभी छांव का किस्सा है

बुरे वक्त कभी ठहरता नहीं याद रखना
ऑंधी और तुफानों से मुलाकात रखना

हॅ॑सते हुए मुसीबतों को स्वीकार करें
जिंदगी अपनी अपनी खुद से प्यार करें

हर सुबह एक नई कहानी है स्वीकार करें
सफ़र बहुत कठिन है खुद को तैयार करें

तेरे हौसलों से ये आसमां झुक जाएगा
अगर तू ठहर गया तो जरूर मर जायेगा

-राजकपूर राजपूत 

जरूर मर जाएगा

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ