जब प्रेम का आगमन होता है

जब प्रेम का आगमन होता है
बेहद रोमांचित ये मन होता है

ढूॅ॑ढती है उसे हर पल ऑ॑खें
हृदय अधीर मन बेचैन होता है

आराम नहीं हृदय को देखें बिना
बार बार सपनों में मिलन होता है

तड़प तड़प उसे पुकारें जिंदगी
जिसे पाने के बाद ही चैन होता है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ