उस दिन कायरों का नाश लिखा जाएगा
सच्चाई को बदलने की कोशिश में जो लगे हैं
एक दिन उसका भी हास लिखा जाएगा
ठहरते नहीं कभी सच्चाई कहीं पर इसलिेए
महान जो हैं उसे परिहास लिखा जाएगा
अपनी सहुलियत जो भी बातें करते हैं
उसके दिमाग को बदहवास लिखा जाएगा
बहुत हो गया है इन सबका बरगलाना 'राज'
जो चलन उसको खल्लास लिखा जाएगा
0 टिप्पणियाँ