जो सभ्य होने का दावा करते हैं

जो सभ्य होने का दावा करते हैं
पढ़े लिखे होने का दावा करते हैं

बेशक उसकी बातों में मीठापन है
दिल के पास आने का दावा करते हैं

रिश्ते तो नासमझ बेहतर चलाते हैं
पढ़े लिखे तो केवल दावा करते हैं

बरगलाकर इरादे साबित करना था
अपने तर्को से वो दावा करते हैं
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ