अकेले मुस्कुरा रहे हो तुम

अकेले मुस्कुरा रहे हो तुम
या मुझे जता रहे हो तुम

हॅ॑सकर सबसे बातें करती हो
कुछ दर्द छुपा रहे हो तुम

सच्ची खुशी आसानी से नहीं मिलती
बेवजह मुस्कुरा रहे हो तुम

वक्त तेरा अब कटता नहीं "राज"
बेवजह मोबाइल चला रहे हो तुम
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ