पढ़ लिख कर स्मार्ट हो जाते हैं
झूठ के सहारे चालक हो जाते हैं
फुर्सत नहीं अब किसी के पास
रिश्ते हमारे तुम्हारे टच हो जाते हैं
बच के चलते हैं अब लोग यहाॅ॑
वक्त पड़ने पर बहाने हो जाते हैं
सच जानते हैं हर शख्स यहाॅ॑
मतलब में बेईमान हो जाते हैं
उसकी औकात मत पूछो "राज"
फ़ायदे देख गिरगिट हो जाते हैं
0 टिप्पणियाँ