मेरी कविताओं को To My Poems
तुम आना कभी
मेरी कविताएं पढ़ने
जब फुर्सत हो तुम्हें
इत्मीनान से बैठना
मेरी कविताओं के पास
लेकर अपने अहसास
और मेरे शब्दों की
गहराई में
ढूंढना मुझे
उस वक्त
महसूस हो जाऊंगा तुझे
उतरने का प्रयास करना
धीरे धीरे
मेरे अंतःस्थल में
मेरी सांसों में
मेरे जीवन की गति को
अंतर्मन के झरोखे से
झांकना
इत्मीनान से
मेरे भावों को
मेरे शब्दों को
जिसे रचा हूॅ॑
तेरे लिए !!!!
तुम मुझमें जीना चाहते हो
तो तुम्हें मेरी कविताओं को
पढ़ना चाहिए
इस तरह से
जैसे मैं लिखता हूं
जीता हूं जिसमें
तुम्हें भी जीना
उसी तरह
जैसे मैं और तुम
मेरी कविता और मैं !!!!
2 टिप्पणियाँ
धन्यवाद 🙏
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं