अबकी बार

तुम आना मेरे जीवन में-


 अबकी बार

जब भी आना

मेरे साथ

कुछ वक्त बिताना

और मेरे

मन उपवन में

बस जाना

हृदय के भीतर

पुष्प बन खिल जाना

खुशबू बन

मेरी धडकनों में

समा जाना

ताकि

तेरी खुशबू को

महसूस करता रहूॅ॑

उम्र भर !!!

---राजकपूर राजपूत''


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ