जब तुम नहीं थे

जब तुम नहीं थे
ग़म कम नहीं थे

हद से ज्यादा चाहा
तुझे ग़म नहीं थे

गया था मैं वहाॅ॑
जहाॅ॑ तुम नहीं थे

अच्छा नहीं लगता
तेरे बगैर हम नहीं थे

मैं जिसे चाहता रहा
मगर वो तुम नहीं थे

आज भी बहारे हैं
लेकिन तुम नहीं थे
----राजकपूर राजपूत''राज''
जब तुम नहीं थे

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ