ये दिल की धड़कन
तुम्हें चाहने के लिए
मुझे क्या चाहिए
दिल की धड़कन
तुम्हें देखें और धड़कता जाय
जब तक न मिलो
तड़पता जाय !!!
तुम्हें चाहने के लिए
कोई कारण नहीं
और यदि कारण मिल जाय
तो मेरी वो चाहत नहीं !!!
तुम मेरी ऐसी चाहत हो
जैसी मेरी सांसें हो
जब तक चले जिंदगी चली
न हो तो दुनिया से मिट चली !!!
धड़कन मेरे दिल की
तेरी चाहत मेरा सहारा
जीने का, मरने का
यदि तुम हंसो, साथ रहो
हसीन पल मेरे जीवन का
यदि तुम दूर हो गए तो
मुश्किल हो जाए जीने का !!!
मेरा जीना, मेरा मरना
तेरे भरोसे
तू हंसा तो जीवन हंसा
तू रूठा तो जग रुठा !!!
0 टिप्पणियाँ