मन उपवन में पुष्प खिला है

मन उपवन में -


मन उपवन में पुष्प खिला है
प्रफुल्लित मन नाच उठा है

जीवन की खाली बगिया को
भौरों का आज साथ मिला है
मन उपवन में पुष्प खिला है


कैसी अद्भुत स्पर्श है तेरा
टूट गया अवसाद स्वप्न मेरा

छेड़ मिलन की अब गीत कोई
जागी ऑ॑खें और ना सोएं कोई
होंठ मेरे अब गीला गीला हैं
मन उपवन में पुष्प खिला है

---राजकपूर राजपूत
मन उपवन में पुष्प खिला है


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ