definition of love poem in hindi
प्रेम की परिभाषा
नित्य प्रतिदिन आशा
हवाओं के सरसराहट से
बदन के छूने से
जो बनती है भाषा
प्रेम की परिभाषा
कोयल के गीतों में
सागर की लहरों में
गरजते बरसते बादलों में
वर्षा की बूंदों में
मन मयूर होके
नृत्य करने की अभिलाषा
प्रेम की परिभाषा
अतस की पीड़ा को
कह नहीं पाए दूसरों को
अधरे है सूखे
प्रियतम के भूखे
मन नित्य प्रतिदिन प्यासा
प्रेम की परिभाषा
---राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ