दीवाना था Deewana Tha Tere Pyar Mein Ghazal in Hindi

Deewana Tha Tere Pyar Mein Ghazal in Hindi 

हैरत नहीं हुई मुझे तेरे हाथ छुड़ाने में
मैं ही दीवाना था तुझे इस क़दर चाहा था

तुम भूलोगी मुझे ख़बर थी
फिर भी मैंने तुझे इस क़दर चाहा था

दुनिया कहती है तुम सुनती हो
मैंने कहा नहीं सुनी फिर क्यों इस क़दर चाहा था 

सोचता हूॅं मैं भी बदल जाऊं तुम्हारी तरह
तुमने तो अपने मतलब में इस कदर चाहा था

मिलते हो गैरों से खुशी-खुशी से
हमने तो उससे ज्यादा तुम्हें इस क़दर चाहा था

तुम अपनी शर्तों से जीते हो मगर
हमने तो मरकर भी तुम्हें इस क़दर चाहा था 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ