कोई तो आसपास रहता है
कौन मेरे आसपास रहता है
जिससे मेरी तनहाई बिसर जाती है
उसकी यादों के ख्वाबों में
कुछ ख़्वाब बुन लेता हूॅ॑
ना जाने कितनी बातें कर लेता हूॅ॑
अपनी तन्हाई में भी हॅ॑स लेता हूॅ॑
कुछ ठंडक,, कुछ दर्द पा लेता हूॅ॑
हां,जिसके सहारे जीना है मुझे !!!
0 टिप्पणियाँ