नुकसान
Poem on Loss in Hindi
तुम्हारे हंसने से
जो नुकसान हुआ है
वो क्या कम हुआ है
दुश्मनों की बातों पे हंसे हो
खुला समर्थन तो नहीं कर सकें
दुश्मनों का ऐसा रूप भी देखें हो !!!!
Poem on Loss in Hindi
मोमबत्ती जलेगी तो गलेगी
ठीक इसी तरह से था
अपना प्यार
सफ़र में निकलें दो जोड़े प्रेमी को
पुलिस चलान काट दिया
यह कहकर
वे ग़लत है
इस तरह प्यार नहीं करते
सड़कों पर
जैसे काट देते हैं
सड़क किनारे पेड़
विकास के नाम पर
लेकिन नुकसान हो जाता है
धरती का
श्रृंगार पीका है
प्रेम का
इस तरह से !!!!
पकड़े जाते हैं
आएं दिन
आतंकवादी
संदिग्ध परिस्थितियों में
अनुचित गतिविधियों में
ख़बर में आई
लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया
सामान्य घटना की तरह
कोई रोचकता नहीं
बुद्धिजीवियों ने इसे स्वाभाविक माना है
जैसे खाना और पीना
भूख की तरह
वैसे शामिल हैं
संदिग्ध गतिविधियां !!!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 नुकसान या फायदा
0 टिप्पणियाँ