Poem to Someone
किसी इंसान को समझने के लिए
किसी इंसान को
समझना है तो
उसके बात करने की शैली में
अक्सर दिखाई देते हैं
उसका चरित्र
गम्भीरता
किसी के प्रति
विद्वता झलकती है
हां,, बातों से
और मैंने देखा है
हक़ की बातें करने वाले को
तोड़फोड़ करते हुए
सार्वजनिक संपत्ति को
Poem to Someone
समझदार इंसान को
आपके प्रश्नों को
देखकर लगता है कि
समाज की
असल समस्याओं तक
पहुंच नहीं पाएं है
वर्तमान जरूरत की
पहचान नहीं कर पाए हो
ये आपका इरादा है
या फिर व्यवसाय
जो जिम्मेदारी के
प्रति हल्का है !!!
प्रश्न और उत्तर से
किसी के पुछने से
किसी का आंकलन सही नहीं हो सकता है
सियासत में तो प्रश्न और उत्तर
एजेंडों से किया जाता है
किसी जिज्ञासु प्रवृत्ति से नहीं !!!
---राजकपूर राजपूत''
इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम एक ईश्वरीय वरदान
0 टिप्पणियाँ