ठहरो मेरे पास

इतनी जल्दी क्या है 


इतनी जल्दी क्या है
कुछ वक्त ठहरो मेरे पास
जी लूं जिंदगी अपनी
तरसा हूं बहुत तुम बिन जिंदगी
मेरे पास बैठो जरा
कौन है दुनिया में अपना
तुम सोचो जरा
मैं समझता हूं सफ़र मुश्किल है
तुम समझो जरा
ये वक्त फिसल रहा धीरे धीरे
आओ जी ले जिंदगी अपनी जरा 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ