चाहत

हर किसी की चाहत
खुद की ही होती है
मतलब नहीं किसी का
तुम अच्छे या बुरे हो
कहने का
जब तक तुम्हारी चाहतों को
एहसास ना हो
कोई दूसरा
सदैव चाहत बनी रहेगी
उम्रभर !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ