शुक्र है तेरे होठों पे मेरा गिला रहा
बेशक वो मुझे ठुकरा दिया है लेकिन
मेरे नाम पे उसका दिल धड़कता रहा
अजीब ख्वाहिशें पाले बैठे हैं अब लोग
धीरे-धीरे जो अपना वजूद खोता रहा
पाना-खोना और ढूंढना मेरा है इतिहास
मेरी जिंदगी का यही सिलसिला रहा
---राजकपूर राजपूत''राज''
0 टिप्पणियाँ