jine-ke-liye-mere-andar-junnoon-abhi-baaki-hai- हौसला, हिम्मत कभी नहीं छोड़ना चाहिए । कोशिश करते रहना चाहिए । कोशिश करने वाले यदि असफल हो भी जाते हैं तो भी उन लोगों से बेहतर है । जिसने कभी कोशिश ही नहीं किया है ।
जमाने का क्या है । हमेशा नकारात्मक बातें करते हैं । जिसने इनकी बातों पर ध्यान दिया है । वे सदा कुछ नहीं कर पाते हैं । इसलिए हर आदमी को अपना प्रयास, कोशिश करते रहना चाहिए ।
कविता हिन्दी में 👇👇
jine-ke-liye-mere-andar-junnoon-abhi-baaki-hai
जीने के लिए मेरे अंदर जुनूँ अभी बाकी है
जो तुम देख रहे हो वो तो सिर्फ झांकी है
कर गुजर जाऊंगा देख लेना तुम कभी
मैं हूँ राह में कुछ दूर मंजिल अभी बाकी है
हाँ,तेरी नजरों को खुब समझता हूँ मैं भी
मेरी हालात देख तेरा मुस्कूराना बस बाकी है
इत्मीनान है मुझे खुद पर न हो हैरान
तुम्हारे अंदर शायद!कुछ गलतफहमी बाकी है
झुका दुंगा ये सारा आसमान को भी
मेरे कदमों में सितारों का टूटना अभी बाकी हैं
ये बदलते मौसम का है 'राज कब तक ठहर पाऐगा
लड़ते है आंधियों से कश्ती का किनारा आना बाकी है
लड़ जाऊंगा मैं सारी दुनिया से
बस तेरा मेरे साथ आना बाकी है
........................................
...................................
राजकपूर राजपूत
बेमेतरा, छत्तीसगढ़
0 टिप्पणियाँ