हमारी कहानी तुम्हारा अफसाना

afsana love gazal hindi 


हमारी कहानी तुम्हारा अफसाना
तेरे चेहरे का ये मेरा दिल दीवाना

हमेशा से दुश्मन है इश्क़ का जमाना
अजमा ले यकीं नहीं तो चले जाना

तनहा-तनहा, उदास है जिंदगी मेरी
मैं चाहता हूॅ॑ तेरी जिंदगी में आना

तेरे छूवन से मुझे ख़ुद का अहसास है
दिली तमन्ना है तेरी बाहों में मर जाना

चलते-चलते सफ़र में थक गया हूॅ॑ मैं
कशिश है मेरी तेरे दिल में ठहर जाना

ये जवानी,ये अंगड़ाई लेते बदन मेरा
जैसे पतंगों का तड़पकर मर जाना

तुम्हारी हंसी तुम्हारी दिल्लगी
जी चाहता है तेरी एक हंसी पे मर जाना 

_____राजकपूर राजपूत '"राज'"

afsana love gazal hindi




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ