उसकी शिकायत -
उसे मोहब्बत थी तभी उसके जुबां पे शिकायत थी
उसे शिकायत नहीं थी, शायद ! दिल मेंं मोहब्बत नहीं थी
जिसे मोहब्बत होती है, उसे दर्द होता है बिन उसके
और जिसे दर्द नहीं होता है उसे मोहब्बत भी नहीं थी
इश्क का राज बहुत गहरा है दोस्तों तो बताते नहीं बनता
वो जितना वादा करते हैं उसे मोहब्बत भी नहीं थी
-rajkapur rajput
1 टिप्पणियाँ
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं