शिकायत

                   उसकी शिकायत -


उसे मोहब्बत थी तभी उसके जुबां पे शिकायत थी
उसे शिकायत नहीं थी, शायद ! दिल मेंं मोहब्बत नहीं थी
 
जिसे मोहब्बत होती है, उसे दर्द होता है बिन उसके
और जिसे दर्द नहीं होता है उसे मोहब्बत भी नहीं  थी 

इश्क का राज बहुत गहरा है दोस्तों तो बताते नहीं बनता
वो जितना वादा करते हैं उसे मोहब्बत भी नहीं थी
 
                                 -rajkapur rajput 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ