जिंदगी जीता हूं, लेकिन कितना उल्टा
ढूंढ रहा हूं जिसको, पाता हूं उल्टा
चांद तुझे कहे चांदनी सितारों के संग
तेरे उगने से कितने गुम हुए उल्टा
बड़े ओहदे पे पहुंच गए वो सरकार के
तनख्वाह अच्छी ऊपरी कमाई बताते हैं उल्टा
लड़के से लाख खुबसूरत थी वो लड़की
दहेज में लाऐ क्या पूछते हैं उल्टा
शहरों की हालत अब अच्छी नहीं
गांव देख-देख बिगड़ा है उल्टा
पढ़ें-लिखे है जिंदगी के कई 'राज'
चेहरा देख आईने में परेशान है उल्टा
हमारी भी तबियत ठीक नहीं आजकल
चैत-बैसाख के महीने में आषाढ़ है उल्टा
__राजकपूर राजपूत 'राज'
0 टिप्पणियाँ