आलसीपन( laziness)/- एक बहाना

Aalsipan-laziness-ek-bahana - जहां पहले के लोग आलसीपन को इंसान का शत्रु मानते थे । सफलता के मार्ग पर रूकावट मानते थे । वहीं आज कल कुछ लोग अपने आलसीपन को भी सही साबित कर लेते हैं । जिससे उसे जिम्मेदारी से छुटकारा मिल जाता है और जब कोई कार्य करने वाले की गलतियां निकलती है तो दोष मढ़ने का अवसर ढूंढते हैं ताकि खुद को बेहतर साबित किया जा सके । ऐसे लोग शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होते हैं । बल्कि मानसिक रूप से चालाक होते हैं । ढूंढना हमारे पास ऐसे लोगों की कमी नहीं है । प्रस्तुत है इस पर कविता 👇👇👇

----------------------

Aalsipan-laziness-ek-bahana-

अपने आलसीपन (laziness) से 


 मैंने अक्सर देखा है

जो काम का बहाना करते हैं

वे अक्सर अपने जैसे के ही

नकल करते हैं

उदाहरणों के द्वारा बार बार

उनको याद करते हैं

ताकि बचा जा सके

अपने आलसीपन से !!!!


काम न करना और बात है

काम करने न देना गलत बात है

लोग अपने आलसीपन को छुपाने के लिए

सही काम करने वाले की खिल्ली उड़ाते हैं

ऐसा करके मुर्खों के बीच में

विद्वान कहलाते हैं !!!!


ढूंढ लेना अपने जैसे आलसीपन से भरें लोग   


 शहर कमाने क्या आए


लोगों को

इसलिए सफलता नहीं मिलती है

क्योंकि वे अपने जैसे ढूंढ लिए है

अपने आदर्श स्वरूप

उदाहरणों में शामिल कर लिया है

जिससे वे कुछ काम न करके भी

संतुष्ट हो जाते हैं !!!!


आलसीपन का बेहतर तरीके हैं कि

बहाना बनाना और काम न करना !!!


आलसीपन laziness एक बहाना 


बहाना बनाना भी एक कला है

जिससे दूसरों के लिए काम छोड़ दिया जाता है 

अपने आलसीपन के कारण 

और जवाबदेही से निवृत्त आदमी

काम करने वालो की गलतियां 

निकालने में आगे रहते हैं  !!!

उनमें आलसीपन इतने है

दुनिया में जितने है

कुछ कर नहीं पाया अभी तक

मगर क्या बताएं वादे कितने है !!

Aalsipan-laziness-ek-bahana







Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ