poetry on hindi language
प्रदर्शन के लिए
ज़रूरी हो सकता है
अंग्रेजी का प्रयोग
हिंदी के बीच-बीच में
बोलचाल में
प्रभावशीलता के लिए
ताकि लोग तुम्हें सभ्य माने
और खुद को छोटा जाने
तुम्हारे समकक्ष में
ऐसे लोगों को
अहसास हो सकता है
छोटापन हिंदी बोलने में
मगर ऐसे लोगों पर
किसी ने गौर नहीं किया है
वो सभ्य बनने की कोशिश में हैं
मगर सभ्य अभी हुए नहीं हैं
होने की कोशिश में हैं
अपनी जड़ को काटकर !!!!
poetry on hindi language
प्रभाव तो होगा
जिसने विदेशियों को
खुद से बड़ा माना है
अर्धनग्न कपड़ों को
सुन्दरता का मापदंड माना है
पुरूषों के लिए
बेकार माना है
उनकी भाषा
खुद की भाषा से
बेहतर माना है !!!!
उन दोगले लोगों ने
देश से बढ़कर व्यक्तिगत जीवन को
बड़ा माना
उसने कभी देश को
अपना नहीं माना
हारा देश अपना है
आतंकवादियों के देश को
अपने देश से
बेहतर माना !!!!
0 टिप्पणियाँ