ghazal on try- meregeet
असफल हो जाओ मगर
अपनी कोशिश जारी रखना
मानों ये चुनौतियॉं है तेरे सामने
ऑंधियों से अपनी यारी रखना
लंकेश भी तुझे हिलाने दौड़ पड़ेंगे
अंगद की तरह पांव भारी रखना
गर मुसीबत में हैं तो कोई साथ नहीं देते
ऐसे वक्त में तुम समझदारी रखना
मंजिल किसी को बख़्शीश में नहीं मिलती
अपनी कोशिश में ईमानदारी रखना !!!
ghazal on try- meregeet
अपनी कोशिश जारी रखना
ऐसी तुम तैयारी रखना
बहाने बनाने का कोई मतलब नहीं
अपने इरादों में ईमानदारी रखना
झुकें या ना झुकें आसमां
मगर तुम कोशिश जारी रखना
बचकर रहना नकारात्मक लोगों से
ऊर्जा अपने भीतर तैयारी रखना !!!!
चींटियां नहीं भूलती
अपनी लाइनें
अपने क़तार पर
निरंतर चलती
कभी पैर नहीं खींचती है
अपने साथी के
भले ही गिर जाय
फिर उठ जाय
चलती है
निरंतर
संघर्ष में उसने
गिरना उठना स्वाभाविक मान लिया है
इसलिए नहीं थकती चींटियां
अपने संघर्ष से !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सुबह अधूरी है
0 टिप्पणियाँ