Ghazal on social system
उसकी उदासीनता बताती है
उसने नेगलेक्ट करना सीख लिया है
उसकी दिलचस्पी बताती है
मतलब को सेलेक्ट करना सीख लिया है
वो चंद पैसों, ओहदे के लिए गिर गया
फायदे को कनेक्ट करना सीख लिया है !!!
Ghazal on social system
उसने जब से जाना है
श्रेष्ठ जाती है
इस धरा का
तब से
दूसरों को छोटा समझने लगा है
उसके विचारों को
अस्वीकार किया है
उदासीनता दिखाई है
0 टिप्पणियाँ