तुम्हें सौंपते हैं
अपनी जिंदगी
चाहे जिस पथ ले चलो
हर हाल में
जीने के लिए तैयार हैं
अब कुछ ना कहो
तुम ही मेरे सुकून हो
तुम ही मेरी धड़कन हो
तुझ बिन मेरी सॉंसें रूक जाएगी
इसलिए तुम
मुझसे दूर न हो !!!!
तुम डरे क्या ?
उसकी बातों से
वो लतियाने लगा
अपनी बातों से
तुमने सहज प्रतिक्रिया दी
ख़ामोशी से
वो लाठी लेकर दौड़े
उसकी आक्रमकता
तुम्हारी चुप्पियों से बढ़ी
जब-जब तुम नहीं बदले
उसने हथियार बदलें
डराने के लिए
फिर भी तुम नहीं डरें
वो आत्मघाती हो गया
खुद को मारा और तुझे भी
तुम तो मर गए
बाकी लोग डर गए
वो भी मर गए
जो अब डर गए
उन जैसे लोगों से
जो आत्मघाती होते हैं !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरा सबकुछ
0 टिप्पणियाँ