जिंदगी सफल हो जाएगी Life will be Successful Poem

Life will be Successful Poem 
आपको खुद ही देखना है
वर्ना दुनिया लूट के ले जाएगी
करो भरोसा यहॉं किसी पर
तेरी मोहब्बत टूट जाएगी
जीना है तो खुद से करो प्यार
तेरी जिंदगी सफल हो जाएगी !!!!

देखना सबको आता है 
बेहतर उसे 
जिसे बोलना नहीं आता है 
वो समझ जाते हैं 
बुद्धिमानों और चालाक लोगों की चालाकी 
अनुसरण कर लेते हैं 
बेहतर 
बुद्धिमानों और चालाक लोगों से 
बेहतर !!!!!

Life will be Successful Poem


छल 
बेहतर वहीं है 
जिसे छला जाय 
उसे पता न चले 
चालाकी इतने खतरनाक 
कि 
नुकसान हो भारी और 
ठगा हुआ आदमी 
अपना कहा जाय !!!!!
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ