I Want to Write Poetry
लिखना चाहूॅ॑
लेकिन लिख नहीं पाता हूॅ॑
कोई शब्द प्रेम के
जिसे तुम
आसानी से समझ सको
शायद !!
शब्द छोटे हैं
प्रेम के लिए
जिसे कह पाऊॅ॑
तुम्हारें सामने !!!
I Want to Write Poetry
यदि मैं प्रेम को
तुम्हें समझा पाऊं
तो यही कह सकता हूं
तुम मुझे मत छोड़ना
जब तक जिंदा रहूं
तेरा साथ पाऊं !!!!
अभी तो सफ़र बाकी है
साथ जीना बाक़ी है
मर जाऊं तो ग़म नहीं
लेकिन तेरा साथ जीना बाक़ी है
उम्मीद है कभी ठहरोगे
ज़िंदा हूं इसलिए !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 हमारी भी बातें
---राजकपूर राजपूत''राज''
1 टिप्पणियाँ
Bahut hi sundar 👌
जवाब देंहटाएं