कुछ लोग

कुछ लोगों का दोगलापन
वहीं दिख जाता है
जब वो खुद गलत होकर
दुसरो पर सवाल उठाते हैं
अपनी ही संकुचित मानसिकता को
प्रर्दशित कर मुस्कुराते हैं
ऐसे लोगों को
क्या कहेंगे जो
खुद बिना विश्वास के जीते हैं
केवल सवाल उठा कर
अपनी विद्वत्ता झाड़ते है
---राजकपूर राजपूत''राज''
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ