सुनों ! बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

सुनों ! बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज
दिल जल रहा है बल्ब फ्यूज

दिल की बात सुनाई सबको
समझ ना पाया हो गए कन्फ्यूज

पत्ते पलट के रख दिया उसने
हत्या, चोरी, रेप बस यहीं न्यूज

घंटों बैठा रहा टीवी के सामने
दिखाई छोटी सी बात ब्रेकिंग न्यूज

इश्क़ की समझ सबको यारों
फिर भी बेवफाई की ही न्यूज

अपनी दुनिया में खुश रहो सदा
इसमेें कभी ना होना कन्फ्यूज

---राजकपूर राजपूत''राज''


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ