अपना प्रेम poem of love_

poem of love_

 मैं बांध न पाया

अपना प्रेम

अपूर्ण रह गया

मेरा प्रेम

दिन के उजाले में

जब भी ढूंढता हूॅं

खलल पड़ जाती है

किसी की

शोर सुनाई देती है

इस दुनिया की

भीड़ की

तरह-तरह की

दिन के उजाले में


इसलिए तुम आना

रात की तनहाई में

जब मैं ख्वाब बुनूं

और करवटें बदलूं

मुझे गुदगुदाना तुम

रात भर

फुर्सत से

जब भीड़ सोती  रहेगी

हम बातें करेंगे

दुनिया भर की

अपनी जिंदगी की

इस तरह

ख्वाबों भरे नींदों से

मेरा प्रेम

पूर्णता पाएगा

चैन की !!!!

poem of love_

तुम आना जब तुम्हें लगे

फुर्सत

दुनिया से बेपरवाह होकर

मेरे अहसास में

डुबने के लिए

जहां से न उभरे

एक बार डुब जाने के बाद 

इतनी फुर्सत से आना !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम इस तरह आना 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ