बुरा वक्त भी हल हो जाएगा

बुरा वक्त भी हल हो जाएगा
आज है वो कल हो जाएगा

जो तुम कह दो साथ रहेंगे
ये जीवन सफल हो जाएगा

सारा जमाना पैर खिंचते है
जो तू हॅ॑स दे विफल हो जाएगा

तुम्हें हो पसंद वही बात कहेंगे
हर पेड़ आम का फल हो जाएगा

बड़ी मुश्किल है जीवन का डगर
तू है तो कठिन सरल हो जाएगा
---राजकपूर राजपूत''राज''





Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ